मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की संचालन समिति एवं पुरस्कार राशि घोषित
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दौलत भावसार एवं भाजयुमो के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया द्वारा संयुक्त रूप से एक व्यक्तव्य जारी कर बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर संपुर्ण मप्र के साथ झाबुआ जिला भाजयुमो द्वारा जिले भर की शैक्षणिक संस्थाओ व वि़द्यालयो में वि़द्यालयीन एवं महावि़द्यालयीन स्तर पर मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान अंतर्राष्टीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी को किया जायेगा ।
उक्त प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतियोगी को भाजयुमो की ओर से प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रोत्साहन राशि 11001 रूपए शील्ड व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। द्वितीय आने वाले प्रतियोगी को 5001 रूपए शील्ड व प्रमाण तथा तृतीय आने वाले प्रतिभागी को 2501 रूपए शील्ड व प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
इसी प्रकार झाबुआ जिले के 17 मंडलो में उक्त प्रतियोगिता के अवसर पर प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रथम आने वाले मंडल स्तर प्रतियोगि को 1101 रूपए ,द्वितीय 501 रूपए व तृतीय 251 रूपए व प्रमाण पत्र प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में दिए जायेगें।

उक्त आयोजन 23 जनवरी को जिले की समस्त शेक्षणिक संस्थाओ में विद्यालिन व महाविद्यालीन स्तर पर आयोजित होगी जिसमें 13 हजार से भी आधिक विद्यार्थीयों ने अपना पंजीयन कराया है ।
उपरोक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंबरिश भावसार ने एक लिखित व्यक्तव्य जारी कर की है। इस आयोजन को सफल कराने में भाजयुमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कुलदीप चौहान,प्रशांत उपाध्याय तथा मोर्चै के जिला महामंत्री जितेंद्र गेहलोद व संजय भाबोर,जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया ,सुभम सोनी ,गौरव खंडेलवाल,कमलेश नायक भावेश भानपूरिया व समस्त मंडल अध्यक्षो ने समस्त विद्यार्थीयो से अपील किया है कि उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
आपकी राय