कल होगा भागवत कथा आयोजन समिति के कार्यालय का शुभारंभ
झाबुआ । आगामी 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थानीय पैलेस गार्डन में पूज्य आचार्य श्री रामनुजजी के श्रीमुख से प्रवाहित होने वाली भागवत कथा ज्ञानगंगा के आयोजन को लेकर तैयारियों का क्रम अन्तिम चरण में चल रहा है । गीता जयंती समिति के अध्यक्ष हरीश शाह , शेष नारायण मालवीय एवं कन्हैयालाल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसम्बर शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन में भागवत कथा को लेकर कार्यालय का शुभारंभ शिवगंगा प्रमुख महेशजी शर्मा के कर कमलों से विधिवत किया जावेगा ।
भागवत कथा समिति के द्वारा बताया गया कि भागवत कथा के आयोजन को लेकर इस कार्यालय में सम्पूर्ण जानकारियों के साथ बाहर से आने वाले अतिथियो एवं श्रद्धालुओं के लिये व्यवस्था आदि की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी तथा समस्त व्यवस्थाओं के साथ ही आवासीय, आदि के बारे में भी कार्यालय पर अप टू डेट जानकारी उपलब्ध रहेगी । इस संबध मोबाईल नम्बर 9425102957-9425101224 एवं 9425102371 पर संपर्क कर भागवत कथा संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है ।
आपकी राय