कल 5 को सारंगीवासी करेंगे नेशनल हाईवे-18 पर चक्काजाम

पेटलावद। कल 5 दिसंबर यानि मंगलवार को पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम सारंगी के सैकड़ो ग्रामीणजन नेशनल हाईवे-18 पर चक्काजाम करेंगे। इसकी वजह है सारंगी चौपाटी से अमर होली तक जर्जर सडक़ को लेकर ग्रामीणो की परेशानी। दरअसल, यह मार्ग बारिश के कारण पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिसके कारण ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हालत यह हो गए है की अगर दोपहिया वाहन चालक जरा सा संभल कर न चले तो वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है। यहीं नही मार्ग पर उड़ते धूल के गुबार के कारण ग्रामीणो में बीमारियां फैलने का अंदेशा भी है। 
पेटलावद कल 5 को सारंगीवासी करेंगे नेशनल हाईवे-18 पर चक्काजाम-Tomorrow-5-will-take-chakajaam-on-the-National-Highway      इसी परेशानी को लेकर विगत 13 नवंबर को ग्रामीणो ने मिलकर एक ज्ञापन भी दिया, लेकिन अभी तक रोड़ की दुर्दशा सुधरवाने के लिए किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या संबंधित विभाग ने रूचि नही ली। जिससे स्थिति जस की  तस बनी हुई है। अब ग्रामीणो ने एसडीएम के नाम एक आवेदन तहसीलदार धनजी गरवाल को  देकर यह चेतावनी दी है की अगर इस मार्ग का निर्माण शुरू नही होता है तो वे सभी मिलकर 5 दिसंबर को चक्काजाम करेंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। 

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें