कल 5 को सारंगीवासी करेंगे नेशनल हाईवे-18 पर चक्काजाम
पेटलावद। कल 5 दिसंबर यानि मंगलवार को पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम सारंगी के सैकड़ो ग्रामीणजन नेशनल हाईवे-18 पर चक्काजाम करेंगे। इसकी वजह है सारंगी चौपाटी से अमर होली तक जर्जर सडक़ को लेकर ग्रामीणो की परेशानी। दरअसल, यह मार्ग बारिश के कारण पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिसके कारण ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हालत यह हो गए है की अगर दोपहिया वाहन चालक जरा सा संभल कर न चले तो वह दुर्घटना का शिकार हो जाता है। यहीं नही मार्ग पर उड़ते धूल के गुबार के कारण ग्रामीणो में बीमारियां फैलने का अंदेशा भी है।

आपकी राय