कचरे में मिली महापुरुषों की फोटो
शनिवार दोपहर रातीतलाई स्कूल से पीछे की तरफ कचरे के ढेर में महात्मा गाँधी, अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानंद की कुछ फोटो देखी गयी थी, आने जाने वाले राहगीरों ने जब ये फोटो देखा तो तुरंत पुलिस एवं डायल 100 को सुचना दी.
झाबुआ : स्थानीय रातीतलाई स्कूल के पीछे की तरफ महापुरुषों की फोटो कचरे में फेके जाने पर लोगो में रोष व्याप्त है। दरसल शनिवार दोपहर रातीतलाई स्कूल से पीछे की तरफ कचरे के ढेर में महात्मा गाँधी, अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानंद की कुछ फोटो देखी गयी थी, आने जाने वाले राहगीरों ने जब ये फोटो देखा तो तुरंत पुलिस एवं डायल 100 को सुचना दी. कुछ लोगो द्वारा इसे महापुरुषों का अपमान बताते हुए तुरंत तस्वीर समेटने लगे।
तफ्तीश करने पर यह पता चला की शाम करीब 4 बजे एक ट्रेक्टर ट्राली आयी थी जो मकान के वेस्टवेयर के साथ उक्त तस्वीरें भी फैक कर चली गयी। चंद मिनट में ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।
लाइव वीडियो
आपकी राय