विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर 17 को ,सांसद और कलेक्टर ने किया पेंप्लेट का विमोचन
जैन सोश्यल ग्रुप पेटलावद मैत्री और धीरज हास्पीटल बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजित
पेटलावद। आगामी 17 दिसंबर को जैन सोशल ग्रुप पेटलावद मैत्री एवं धीरज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुलक स्वास्थ्य मेगा शिविर के पेम्पलेट का विमोचन सांसद कांतिलाल भूरिया, कलेक्टर आशीष सक्सेना और डिप्टी कलेक्टर द्वारा किया गया।
ग्रुप के अध्यक्ष चेतन कटकानी ने बताया कि यह शिविर 17 दिसंबर को नगर के प्रेम सारग पैलेस में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। पेटलावद नगर में इतना बड़ा आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमे 50 विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम पेटलावद में सेवा देने आ रही हैं। शिविर में उपलब्ध दवाइयां एवं जांचे निःशुल्क है।
इन रोगो की जांच होगी नि:शुल्क
शिविर में ह्रदय रोग, स्त्री तथा प्रसुति रोग, हड्डी रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, दंत रोग, मानसिग रोग, आंखो के रोग, घुटनो का रोग, अस्थमा रोग, पोस्टेड रोग, किडनी, थायराईड, शुगर रोग, पाईल्स, फीशर रोग, नाक, कान, गला रोग, पेट रोग, छाती के रोग, ब्लड प्रेशर, टिबी आदि रोगो का उचित परीक्षण कर निदान किया जाएगा। शिविर में नशे की लत छुड़ाने के लिए विशेष परीक्षण कर निदान किया जाएगा। वहीं शिविर में गंभीर बीमारियो के ईलाज हेतु धीरज हास्पीटल बड़ौदा भेजने के लिए नि:शुल्क वाहन सुविधा एवं न्यूनतम शुल्क पर ऑपरेशन किए जाएंगे। ग्रुप के सभी सदस्यो ने लोगो से अपील की है कि वह इस शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ ले।
बामनिया में किया गया प्रचार-प्रसार
जैन सोशल ग्रुप पेटलावद मैत्री के सदस्यो द्वारा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रचार-प्रसार बामनिया नगर में किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष चेतन कटकानी ने बताया कि ग्रुप द्वारा पेटलावद नगर में पहली बार इतना बड़ा शिविर ग्रुप द्वारा आयोजित किया जा रहा है कोई भी मरीज ईस शिविर से वंचित न हो उस उद्देश्य को देखते हुए ग्रुप द्वारा सभी नगर एवं गावो में प्रचार किया जा रहा है।
ग्रुप द्वारा रेलवे स्टेशन आदि पर फ्लेक्स एवं शिविर के पेम्पलेट बाटे गए है। इस कर्यक्रम मैं ग्रुप के कोषाध्यक्ष नितेश मुथा, कोषाध्यक्ष शुभम गांधी, नमन मुथा, राहुल पटवा,अंकित कटारिया, मोनू बाफना, दिनेश मांडोत उपस्थित थे।
आपकी राय