पेटलावद: हाथी से जंगलों में होंगी बाघ की तलाश

बाघ से दशहत भरा है पेटलावद क्षेत्र का कसारबड़ी गांव, टाइगर नाइट विजन कैमरों में नहीं आया नजर, हाथियों से होंगी जंगलों में तलाश....

पेटलावद।  पिछले 4-5 दिनों से पेटलावद विकासखण्ड के गांव कसारबड़ी में बाघ को लेकर दशहत का माहौल है, बाघ निगरानी के लिए बीती रात इंदौर-उज्जैन से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टाइगर (बाघ) को देखने के लिए एक पशु को रखकर नाइट विजन कैमरे लगाए थे, लेकिन नाइट विजन कैमरे में टाइगर की कोई भी गतिविधि कैद नहीं हुई है, साथ ही टाइगर के शिकार के लिए जो पशु बांधा गया था उसका भी शिकार टाइगर द्वारा नहीं किया गया है, जिससे अब हाथी से जंगलों में टाइगर की खोज की जाएंगी, हाथी के ऊपर गनमैन को बिठाकर उसको देखते ही घायल किया जाएगा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें