सकल व्यापारी संघ के द्वारा सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के अध्यक्ष बालेन्दू शुक्ल किया गया स्वागत

सान्य निर्धन वर्ग के उत्थान के लिये सरकार कृत संकल्पित 

झाबुआ । सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदेश अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल का नगर मे प्रथम बार आगमन होने पर सकल व्यापारी संघ के द्वारा  स्थानीय सर्कीट हाउस पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया है आयोग अध्यक्ष श्री शुक्ल के सकल व्यापारी संघ के प्रदीप रूनवाल, राजेन्द्र यादव, प्रेम प्रकाश कोठारी, कमलेश पटेल, संजय शाह, हरिश शाह लाला, राजेश नागर रिकूं रूनवाल, रविराज राठौर पंकज मोगरा, राजेश शाह आदि ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के निर्धनों के लिये चलाई जारही कल्याणकारी योजनाओं के लिये साधुवाद व्यक्त करते हुए सामान्य वर्ग के निर्धनों के लिये लागू की गई योजनाओ ं के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । 
        प्रदेश सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के प्रदेशाध्यक्ष बालेन्दू शुक्ला द्वारा कलेक्टर कार्यालय में आयोजित नगर के समाजसेवी संगठनो, समाज सेवियो, व्यापारियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जारही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शिवराजसिंह सरकार प्रत्येक वर्ग के सर्वागिंण विकास एवं उत्थान के लिये कृत संकल्पित है । बैठक में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने आयोग से अनुरोध किया कि सामान्य निर्धन वर्ग के लिये सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जन साधारण को मुहैया हो सके तथा वे उसका लाभ उठा सके इसके लिये इसका व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिये । प्रदीप रूनवाल ने भी सरकार की योजनाओ के लिये साधुवाद देते हुए निर्धन सामान्य वर्ग के लिये औ र अधिक सुविधायें देने की जरूरत बताई । 
     इस अवसर पर मगनलाल गादिया, जयेन्द्र बैरागी, संतोष प्रधान, शशिकांत वरदिया, बहादूर भाटी, नीरज गादिया सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे । श्री शुक्ला ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना के द्वारा हाथीपावा पहाडी को विकसित करने, तथा सामाजिक स्तर पर दहेज दापा आदि के नियंत्रण के लिये किये जारहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रसंशा की । बैबठक मे आत्मीय वातावरण के साथ सभी की बातों को सुना गया तथा सुझावों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के संज्ञान मे लाने का भरोसा दिलाया । श्री शुक्ल ने कलेक्टर श्री सक्सेना के साथ दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र का भी अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित गा्रमीणजनों से भी चर्चा कर प्रसन्नता व्यक्त की ।  

  • सकल व्यापारी संघ के द्वारा सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के अध्यक्ष बालेन्दू शुक्ल किया गया स्वागत-Balendu-Shukla-President-General-Poor-Seed-Commission-welcomed-by-the-Gross-Traders-Association
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें