झाबुआ में चल रहा है 15 दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन
झाबुआ। जिला मुख्यालय में इन दिनों देश भर के किन्नर इकट्ठा हैं, अवसर है अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का।
किन्नर सम्मेलन की आयोजक नसीम जान उर्फ रानी बहन ने बताया कि झाबुआ में दूसरी बार किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 15 दिसंबर तक चलेगा। इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के लगभग आठ सौ किन्नर शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में किन्नर समुदाय के मामलों में विचार विमर्श और आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की जाएगी। सम्मेलन के दौरान प्रतिदिन सम्मेलन स्थल राजवाड़ा स्थित पैलेस गार्डन में किन्नरों द्वारा डांस, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
सम्मेलन का उद्घाटन किन्नरों के आपसी खिचड़ी खिलाने के कार्यक्रम की पारंपरिक रीति से हुआ। इसके पूर्व किन्नरों ने झाबुआ के समस्त वासियों के लिये नगर भोज का सामूहिक आयोजन किया।
किन्नर रानी बहन ने बताया कि 6 दिसंबर को स्थानीय चांदशाह वली की दरगाह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गयी शहर के कुरैशी कंपाउड स्थित गुलाबशाह वली चांदशाह वली दरगाह पर किन्नर समाज ने चादर चढ़ाई। चादर का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ दरगाह पर पहुंचा। इस जुलूस में समाज के लोगों के साथ शहर के कई अन्य सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल हुए। दरगाह स्थल पर मुस्लिम पंचायत ने किन्नर समाज के लोगों का सम्मान भी किया। आगामी 10 दिसंबर को जिला चिकित्सालय प्रांगण स्थित बाबा रामदेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान किन्नर गुरु सलमा जान का सम्मान भी किया जाएगा।
नगर में किन्नरों की शान-शौकत और रूप शृंगार देखने तथा उनसे आशीर्वाद लेने के लिये बड़ी संख्या में लोग पैलेस गार्डन पहुंच रहे हैं।
राजवाड़ा चौक पर हो रहा आयोजन
स्थानीय राजवाड़ा चौक पर प्रतिदिन डांस, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, देर रात तक चलने वाले इस क्रायक्रम में बड़ी संख्या में शहर के साथ आस पास के लोग भी पहुंच रहे है, ज्ञातव्य है की पिछले वर्ष भी किन्नरों का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके के चलते इस वर्ष पुनः यह आयोजन किया गया है।
आपकी राय