जिले में 25 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा रोजगार मेला
रोजगार मेले में चयन के बाद दिया जाएगा प्रशिक्षण
झाबुआ। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेश भाबर ने बताया कि 25 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन, पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर झाबुआ में किया जाएगा मेले में सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक्स इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी भोपाल केन्द्र द्वारा अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु चयनित किया जावेगा।
विद्यार्थियों को मशीन आॅपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग (एम.ओ.पी..पी.), मशीन आॅपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग (एम.ओ.-आई.एम), मशीन आॅपरेटर प्लास्टिक एक्सट्रजन (एम.ओ-पीई), मशीन आॅपरेटर ब्लो मोल्डिंग (एम.ओ-पीई), मशीन आॅपरेटर प्लास्टिक सैक (एम.ओ-पी.एस.), एफ.आर.पी. आॅपरेटर, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-सी.एन.सी.लेथ, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-सी.एन.सी.मिलिग, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-टूल रूम ट्रेड के लिए चयनित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आपकी राय