विधिक सेवा का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने हेतु मोटर बाईक दल रवाना
झाबुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समाज के कमजोर वर्ग के नागरिकों को विधिक सहायता, लीगल सर्विसेस क्लीनिक, फ्रंट आॅफिस एवं नालसा-सालसा योजनाओं की जानकारी देते हुये न्याय तक उनकी पहुंच सुनिश्चित किये जाने हेतु जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में प्रातः 10ः30 बजे राष्ट्रीय व्यापी कनेक्टिंग टू-सर्व अभियान के अन्तर्गत मोटर बाईक दल को श्री ए.के. तिवारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर झाबुआ नगर एवं रानापुर भ्रमण हेतु रवाना कर 10 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मोटर बाईक दल के साथ श्री ए.ए. खान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, श्री देवदत्त न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, श्री सिमोन सुलिया जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं अधिवक्ता श्री मुकेश बैरागी ने भी सहभागिता की गई।
मोटर बाईक दल द्वारा जन-जन तक विधिक सेवा पहुंच का सन्देश दिया। ग्राम ढेकलबड़ी के आमजन को एवं रानापुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी देते हुये योजनाओं के पेम्पलेट वितरीत किये गये। तत्पश्चात् वापस न्यायालय में पहुंचकर रैली का समापन किया गया।
उक्त अवसर पर जिला न्यायालय झाबुआ के समस्त न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मोटर बाईक दल में पैरालीगल वालेंटियर श्री एम.एल. फुलपगारे, श्री जयेन्द्र बैरागी, श्री प्रवीण यादव, श्री दिनेश कतिजा, श्री प्रवीण रोझ, श्री केवनसिंह चैहान, श्री किशनलाल गामड़, श्री सरदारसिंह वसुनिया, श्री जयकुमार चौहान एवं सुश्री कविता बारिया आदि सम्मिलित हुये।
आपकी राय