श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुमंदिर प्रतिष्ठा एवं स्मृति मंदिर ध्वजारोहण महोत्सव में सेवा दे रहे झाबुआ श्री संघ के कई युवा
झाबुआ। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में 11 से 15 नवंबर तक श्रीमद् विजय धनचन्द्रसूरीश्वरजी मसा के स्मृति मंदिर के ध्वजारोहण एवं दादा गुरुदेव की पाट परंपरा के षष्ठम पटधर राष्ट्रसंत शिरोमणी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के गुरु समाधि मंदिर प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय महोत्सव श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर शनिवार से प्रारम्भ हुआ। इस महोत्सव मंे झाबुआ श्री संघ से कई युवा शामिल होकर अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है। महोत्सव में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि अपनी निश्रा प्रदान कर रहे है। रविवार को आचार्य हेमेन्द्रसूरीश्वरजी समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आचार्य हेमेन्द्रसूरि अष्टप्रकारी महापूजन का आयोजन तीर्थ परिसर में किया गया।
इस महोत्सव में झाबुआ श्री संघ से तुषार कोठारी,
सोमवार को प्रातः 08ः30 बजे जल कलश यात्रा विधान का भव्य आयोजन किया गया है यात्रा स्थानीय गुरुकुल परिसर से प्रारंभ होगी। प्रातः 9ः30 बजे श्री हेमेन्द्रसूरि समाधि मंदिर प्रतिष्ठा मंडप का उद्घाटन लाभार्थी परिवारों एवं श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट के पदाधिकारी ट्रस्टीगणों द्वारा किया जाएगा। प्रातः 10ः30 बजे कुंभ एवं अखंड दीपक की स्थापना की जाएगी। दोपहर 01ः00 बजे से क्रिया मण्डप में अष्टमंगल, नवग्रह, दशदिग्पाल पाटला पूजन का आयोजन रखा गया है। मंगलवार को प्रातः 9ः00 बजे नवकारसी के पश्चात् प्रतिष्ठा सम्बंधित शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।
11 बजे मंदिर में 18 अभिषेक महापूजन का आयोजन एवं 12ः30 बजे चैत्याभिषेक, दोपहर 1 बजे श्री राजेन्द्रसूरि गुरुपद महापूजन का भव्य आयोजन होगा। शाम 4 बजे महिला चैविसी (गांव सांजी मेहंदी) का आयोजन रखा गया है। शाम को इंडिया के नंबर वन कामेडीयन बालीवुड फिल्मी कलाकार राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर एवं स्टाॅर टी.वी. ग्रेट इण्डियन लाफटर सी.वी. चैलेंज के बाल कलाकार जय चणीयारा, आज की रात हंसी की शाम सजाएंगें साथ ही संगीतकार श्री नरेन्द्र वाणीगोता एंड पार्टी मुम्बई द्वारा प्रभु एवं गुरु भक्ति की रमझट जमायी जायेगी। 15 नवंबर को प्रतिष्ठा के मुख्य दिवस प्रातः 9ः30 बजे पश्चात् प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ होगी। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ एवं श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता एवं राज हेमेन्द्र पुष्प आयमिल खाता भवन के संस्थापक अध्यक्ष अषोककुमार राठौर, राजमल राठौर, अनिल राठौर, कांतिलाल बाबेल, मनोहर मोदी, हस्तीमल संघवी, अभय धारीवाल, सुरेन्द्र कांठी आदि ने सभी गुरु भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं गुरु गच्छ की शौभा में वृद्धि करें।
आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा तपस्वियों का वाक्षेप करते हुए |
आपकी राय