स्वरोजगार के लिए ऋण प्रकरण स्वीकृत किये जायेगे रोजगार मेला 25 नवम्बर को पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में
राजेश थापा,झाबुआ। पाॅलीटेक्नीक काॅलेज परिसर झाबुआ में 25 नवम्बर 2017 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। इस रोजगार मेले में निजी कम्पनियां, विभागीय अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित होकर बेरोजगार युवक-युवतियों का स्वरोजगार के लिए चयन करेगे उसके बाद प्रशिक्षण योग्य योजनाओं में युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा, निजी कम्पनियां द्वारा नोैकरीया दी जायेगी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शासन की स्वरोजगार योजनाओ में बैंकर्स द्वारा ऋण भी स्वीकृत किया जाएगा।
मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज 5 फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में निजी कम्पनियो द्वारा लगभग 200-250 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा।
साथ ही मेले में सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक्स इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी भोपाल केन्द्र द्वारा अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु चयनित किया जावेगा।
विद्यार्थियों को मशीन आॅपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग (एम.ओ.पी..पी.), मशीन आॅपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग (एम.ओ.-आई.एम), मशीन आॅपरेटर प्लास्टिक एक्सट्रजन (एम.ओ-पीई), मशीन आॅपरेटर ब्लो मोल्डिंग (एम.ओ-पीई), मशीन आॅपरेटर प्लास्टिक सैक (एम.ओ-पी.एस.), एफ.आर.पी. आॅपरेटर, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-सी.एन.सी.लेथ, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-सी.एन.सी.मिलिग, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-टूल रूम ट्रेड के लिए चयनित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। रोजगार मेले में शासन की अन्य स्वरोजगार योजनाओ में पात्रता अनुसार स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए भी बेरोजगार युवक-युवतियों के नवीन ऋण प्रकरण तैयार कर ऋण स्वीकृत किया जाएगा।
आपकी राय