मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन दर्ज कराये https://www.nvsp.in पर

झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान इन दिनों जारी है। इस कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के नाम प्राथमिकता से जोडे जा रहे है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल बनाया गया है। 
इसके लिए https://www.nvsp.in पोर्टल पर जाकर एप्लाय ऑनलाइन फोर रजिस्ट्रेशन न्यू वोटर पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद फार्म नम्बर 6 खुल जायेगा। इच्छुक व्यक्ति इस फार्म 6 में चाही गई जानकारी ऑनलाइन दर्ज कर सकते है। इसके साथ आवेदक जन्म तिथि के प्रमाण के लिए अपनी मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लायसेंस, पेन कार्ड की सॉफ्टकापी पहले से तैयार रखना होगी, साथ ही अपने निवास संबंधी प्रमाण के लिए राशन कार्ड, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन, पासबुक या बैंक पासबुक की सॉफ्टकापी ऑनलाइन अपलोड करना होगी।
मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन दर्ज कराये www.nvsp.in पर-Register-your-name-in-voter-list-online-at-https://www.nvsp.in           जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो को अपनी-अपनी संस्थाओं में ब्रान्ड एम्बेसेडर नियुक्त करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देश दिए गए है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें