जिला चिकित्सालय को मिली नये शव वाहन की सौगात

सांसद निधी के इस वाहन का संचालन करेगा सकल व्यापारी संघ 

झाबुआ। जिला चिकित्सालय में सर्वसुविधा होने के बावजूद भी अस्पताल में आये दिन ग्रामीण क्षेत्रो के मरिजो के परिजनो को संयोग से मरीज की मृत्यु होने पर उनके शव को अपने घर तक पहुचाने में वाहन की व्यवस्था करने में पसीना आ जाता था। तथा सैकडो हजारो रूपये खर्च कर गरीब ग्रामिणों का निजी वाहनों से शव को ले जाना मजबुरी बन चुका था। सकल व्यापारी संघ के प्रयास एवं पहल पर सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ को 11.59 लाख की लागत का सर्वसूविधा युक्त शव वाहन का जिला चिकित्सालय के लिये लोकार्पण कर सकल व्यापारी संघ की मंषा के अनुरूप उक्त वाहन को सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर एवं सदस्य अषोक कटकानी, नुरूद्दीन पिटोलवाला, प्रदीप रूनवाल, राजेन्द्र यादव, कैलाष श्रीमाल, पे्रमप्रकाष कोठारी, भरत बाबेल, मनोज बाबेल, ओमप्रकाष सोनी, हरिष शाह आम्रपाली, संजय गांधी, राजेष शाह, कमलेष पटेल, अंकुष कांठी, सुमित चौरसिया, गौपी बुंदेला, एवं गोपाल सोनी सहित बडी संख्या में उपस्थित लोगो एवं सिविल सर्जन डाॅ प्रभाकर सहित मेडिकल स्टाॅफ की मौजुदगी में इस वाहन की चाबी संकल व्यापारी संघ को सौंपी गयी।
          इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद भूरिया ने जिला अस्पताल में मरिजों क हित संरक्षण को देखते हुए तथा उनके परिजनो की समस्या के निवारण के लियें उक्त वाहन सांसद निधि से देने के उद्देष्य के बारे में बताया। श्री भूरिया ने इस अवसर पर जिला चिकित्सालय का गहन निरीक्षण भी किया तथा व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी भी व्यक्त की। श्री भूरिया द्वारा उक्त वाहन का सही तरीके से बिना किसी भेदभाव के संचालन हो इसलिये इसे सकल व्यापारी संघ को सौपने की बात बताई। वाहन हस्तगत करते हुए सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस शव वाहन का पूरी तरह सदउपयोग हो सरकारी दर से कम से कम दर पर ग्रामिणो को उक्त सुविधा मिल सके। इसके लियें एक समिति का गठन किया जाकर इसका संचालन एवं व्यवस्था के बारे में रूपरेखा तैयार की जायेगी। तथा सात दिन बाद उक्त वाहन का संचालन प्रारंभ हो जायेगा। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्षन कमलेष पटेल ने माना। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि डाॅ विक्रांत भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नू डोडीयार सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें