स्कूल में कानून और यातायात नियमों का जागरूकता अभियान

झाबुआ : पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री  महेश चंद जैन के निर्देश पर उनि रामसिंह मालवीय द्वारा दिनांक 10.11.2017 को शा.उ.मा.वि. अगराल एवं एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. अगराल थाना थांदला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अगराल में यातायात के नियमों की जानकारी एवं महिलाओं की सूरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया।  जिसके तहत उप निरीक्षक रामसिंह मालवीय के निर्देशन में यातायात स्टाफ व समस्त रक्षा टीम झाबुआ द्वारा अगराल स्कुल में जाकर छात्र छात्राओं को स्वयं के सुरक्षा के संबंध में एवं महिला शसक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए झाबुआ जिले महिला रक्षा टीम के बारे में व महिलाओं को कानूनी अधिकार विषयों से संबंधित धारा 376, 354,  509 भादवि पर जानकारी दी गई।
      किसी पुरूष द्वारा छिंटाकसी किये जाने किसी प्रकार का कमेन्टस व अन्य अपराध किये जाने पर तत्काल विरोध करने की अपील की गई एवं महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 पर तथा सोशल मीडिया पर की गई शिकायत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही सुना जाएगा। हमें सदैव जागरूक रहना है और घटना घटित होने पर तत्काल रक्षा टीम को सूचित करने अपील की गई। एवं छात्र छात्राओं को यातायात प्रभारी एवं यातायात स्टाफ द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात के नियमो व यातायात के संकेतो सड़क दुर्घटनाओ से बचने के तरीके बताये गये एवं बच्चो को बिना लायसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करने व वाहन चलाते समय वाहन का संपूर्ण कागजात रखने समझाईस दी गई।

  • स्कूल में कानून और यातायात नियमों का जागरूकता अभियान-Awareness-campaign-of-law-and-traffic-rules-in-school-jhabua
लाइव वीडियो 
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें