योजना आयोग के सदस्यो ने हाथीपावा पहाडी पर पौेधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये किये प्रयास की सराहना की
झाबुआ। जिले के भ्रमण पर आये योजना आयोग के सदस्यो ने झाबुआ मुख्यालय के पास स्थित हाथीपावा पहाडी पर पौधो का निरीक्षण किया एवं पहाडी पर पौधा भी रोपा। निरीक्षण के समय उनके साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
पहाडी को देखकर आयोग के सदस्यों ने जिले के कलेक्टर, एसपी एवं आम जन के प्रयासो की सराहना करते हुवे कहा कि हाथीपावा पहाडी पर कुछ ही सालो में जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना जरूर पूरा होगा।
इसको पूरा करने में सभी शासकीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सभी बाधाओं को दूर कर इसमें सहयोग कर रहे है। सभी लोग अपने-अपने पौधो को वृक्ष बनाने में पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से लगे है इसलिये हाथीपावा पहाडी की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान प्रदेश में विकसित जरूर होगी।
आपकी राय