नेशनल स्ट्रांगमेन प्रतियोगिता में झाबुआ के खिलाडी

झाबुआ। दिनांक 29.10.2017 को राजधानी भोपाल में नेशनल लाॅगलिफट व एक्सल डेडलिफट चैम्पियनशीप 2017 जो कि रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित की गई थी, उक्त चैम्पियनशीप में देशभर के 55 खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया जिसमें झाबुआ के राष्ट्रीय खिलाडी व प्रथम स्ट्रोगमेन सुशील वाजपेयी से मार्गदर्शन प्राप्त खिलाडी उमेश  मैडा द्वारा भी प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमें उमेश मैडा द्वारा 80 कि.ग्रा. भारवर्ग में लाॅगलिफट 80 कि.ग्रा., व एक्सल डेडलिफट 190 कि.ग्रा. लेकर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में टाॅप 5 खिलाडियों में अपना स्थान बनाकर झाबुआ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया गया ।  
     वाजपेयी द्वारा बताया गया कि स्ट्रांगमेन खेल अत्यंत रोचक होकर उसमे खिलाडी की पूर्ण शक्ति का परीक्षण होता है एवं जय बजरंग व्यायाम शाला में कुष्ती ,बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग के साथ स्ट्रांगमेन स्पर्धा हेतु भी खिलाडी तैयार किये जायेगे ,साथ ही खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता जो दिनांक 14.11.2017 को अंडर-16 (31.12.2017 की स्थिति में 16 वर्ष से कम आयु) के खिलाडियों हेतु जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा जिसमें जिले के 16 वर्ष से कम आयु के कुश्ती के खिलाडी दिनांक 14.11.2017 को प्रातः 9.00 बजे जय बजरंग व्यायाम शाला , आंनदीलाल पारीक मार्ग (कालेज रोड) झाबुआ पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है । 
नेशनल स्ट्रांगमेन प्रतियोगिता में झाबुआ के खिलाडी-Jhabua-player-in-the-National-Strangman-Championship      राष्ट्रीय खिलाडी व प्रथम स्ट्रोगमेन सुशील वाजपेयी व स्ट्रांगमेन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले खिलाडी उमेष मैडा को जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ के दिनेश सक्सेना, प्रकाश चौहान,  मनीष व्यास, नारायणसिंह जी ठाकुर, ललितजी शर्मा , मोहन दादा माहेष्वरी , राजेद्रजी यादव, नीरज राठौर,  प्रेमा उस्ताद, किशोर खलीफा, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला एवं धन्नाजी रविदास द्वारा बधाई दी गई । 
      व्यायाम शाला वर्षो से सेवा ओर संस्कार के सिद्धांत पर युवाओं को व्यायाम और खेलो के प्रति प्रेरित करती रही है एवं निःशुल्क सेवाएं अनवरत प्रदान की जा रही है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के गुलाबसिंह गुंडिया एवं राजेश बारिया द्वारा दी गई ।