पलासड़ी में हुआ दशहरे के ऐतिहासिक आयोजन प्रशासन एवं सरकार ने दी मेले को मान्यता

हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने रावण दहन को निहारा

झाबुआ । ग्राम पंचायत पलासडी संभवतया जिले की एक मात्र ऐसी ग्राम पंचायत है जहां पर हर पर्व  को उल्लास के साथ मनाया जाता है  । सरपंच सरदारसिंह डावर बेहद ही उर्जावान जनप्रतिनिधि होकर अपने ग्राम में जनता मे जनजागृति के लिये विभिन्न आयोजनों के माध्यम से ग्राम की पहचान पूरे जिले मे बनाने में कामयाब हुए है । पारा के निकट ग्राम पलासड़ी में दशहरे के पावन पर्व पर रावण दहन का भव्य आयोजन हुआ।दूर दराज के आदिवासी बंधु हजारो की संख्या में इस कार्यक्रम को देखने पहुचे, ओर इस धर्ममय आयोजन का लाभ लिया, प्रतिवर्ष पलासड़ी के सरपंच सरदारसिंह डावर 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कराते हैं । उनका इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आदिवासी बंधुओ ओर ग्रामीणजनों को शहर की तरह विजयादशमी के दिन मनाए जाने वाले इस मेले को गांव में देखने का अवसर मिले ताकि गांव के बच्चे और बुजुर्ग भी इस कार्यक्रम को अपने गाँव मे देख सके ,इसके लिये उन्होंने दशहरे के इस मेले को झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना से निवेदन कर मेला एवम तीर्थ प्राधिकरण म.प्र.द्वारा मेले का दर्जा दिलवाया ताकि भविष्य में इसे निरन्तर जारी रखा जा सके ।
       इस बार विशाल राम लक्ष्मण हनुमान वानर सेना हजारों की संख्या में डीजे पर नाचते हुवे जय श्री राम का उद्बोधन करते चल रही थी। आदिवासी लोक गीत गायक शशांक तिवारी ने भी राम भजनों से समा बांधा हजारो की संख्या में महिलाएं आदिवासी नृत्य करती हुई साथ चल रही थी। ड्रोन कैमरे से शूटिंग की जा रही थी, अमझेरा के अखाड़ा दल ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।
         कार्यक्रम में मुख्य सहयोग कानजी ढाकिया सचिव पलासड़ी, सज्जनसिंह अमलियार सरपंच आम्बा ,वेस्ता जमरा बावड़ी ,अमरसिंह मेड़ा सरपंच कलमोड़ा ,अनिल वसुनिया सरपंच पिथनपुर,बच्चु सिह निनामा सरपंच धमोई, राजेश पवेसिंह पारगी कोदरिया मेड़ा, गमीर डावर, मगन बबेरिया, कमलेश मावी, भारतसिंह डावर,छगन डावर राकेश डावर विनोद मेड़ा, राजू डावर, कालू डावर, विकाश डावर,अनिल बामनिया राजकुमार बामनिया, कालू बामनिया नानबु डावर, सुनील डावर, नवलसिंह डावर लालू डावर का रहा। अंत मे सरपंच सरदार सिंह डावर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आदिवासी बंधुओ समस्त अतिथियों, मीडिया कर्मियों ,पुलिस प्रशासन एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया ।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें