सकल व्यापारी संघ का दीपावली मिलन एवं वार्षिक सम्मेलन संपन्न

अंकीत सिसौदिया वेण्टोलाजिस्ट ने दर्शकों को गुदगुदाया 

दो पुलिस जवानों का किया नागरिक सम्मान

 झाबुआ । शनिवार की रात को सकल व्यापारी संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । सैकडो की संख्या में व्यापारी संघ के सभी सदस्यों के अलावा अतिथियों के रूप सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष स्रुश्री कलावती भूरिया, जिला पंचायत सदस्य मेगजी भाई अमलियार,भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुशवाह,नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला, प्रदीप रूनवाल, निर्मल जैन आदि का स्वागत संगठन के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव कमलेश पटेल द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया । दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रमका आगाज नगर मे पहली बार एक घंटे के हास्य से भरपूर पपेट शो एवं मिमिक्री के ख्यातनाम कलाकार वेंटोलाजिस्ट अंकीत सिसौदिया ने किया । 
           श्री सिसौदिया ने 50 फिल्मी कलाकारों की अलग अलग आवाज करके सभी का भरपुर मनोरंजन किया । उन्होने बेहद मनोरंजक अंदाज में पपेट के माध्यम से बेहतरीन हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत करके तालिया बटोरी । इसके पश्चात सकल व्यापारी संघ का दीपावली मिलन कार्यक्रम एवं वार्षिक बैठक का आयोजन शुरू हुआ । इस अवसर पर अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी को दीपावली एवं नववर्ष की बधाईया देते हुूए सकल व्यापारी संगठन के रचनात्मक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यो की संक्षिप्त जानकारी भी दी । कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए पंकज मोगरा ने सकल व्यापारी संघ के विभिन्न प्रकल्पो के बारे में जानारी दी ।
         वार्षिक सम्मेलन के दौरान 14 मिनट की क्लिपिंग एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रस्तुत करके पिछले दो सालों में सकल व्यापारी संघ की विभिन्न समाजसेी, धार्मिक,राष्ट्रीय एवं समााजिक गतिविधियों की जानकारी चित्रों के माध्यम से दी गई । जिसकी करतल ध्वनि से सभी ने प्रसंशा की । रचनात्मक कार्य की दिशा में अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, भाजपा महामंत्री दिलीप कुशवाह, मेगजी भाई अमलियार सहित व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पिछले दिनों नगर में पण््डया परिवार के 5 लाख के जेवरात एवं नगदी का बेग उसके परिवार तक पहूंचाने मे ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वाह करने वाले पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक मुनेन्द्रसिंह, एवं आरक्षक संदीप पटेल का प्रशस्ति पत्र देकर शाल श्रीफल से तालियों की गडगडाहट के साथ नागरिक सम्मान किया गया । 
            वही मरणोपरांत देहदान करने की घोषणा करने वाले जयेन्द्र बैरागी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । इस अवसर पर निर्मल अग्रवाल द्वारा सकल व्यापारी संघ का गत वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा देते हुए संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होने सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपना वार्षिक श्रुल्क सदस्यता शुल्क जमा करा देवें । 31 दिसम्बर तक जिन सदस्यो से शुल्क की रकम जमा नही होगी उनकी सदस्यता सकल व्यापारी संघ से निरस्त कर दी जावेगी । इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के सरंक्षक राजेन्द्र यादव ने भी मुक्तिधाम का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सर्वानुमति से अनुमोदित कर दिया । अन्त मे आभार प्रदर्शन प्रवीण रूनवाल ने किया ।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें