खेडापति हनुमान एवं प्राणरक्षक हनुमान को अर्पित होगा छप्पन भोग नैवेद्य

झाबुआ । कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिन 4 नवम्बर को स्थानीय तलुसी गली स्थित खेडापति हनुमान मंदिर मे भगवान कोे खेडापति हनुमान भक्त मंडल द्वारा सायंकाल छप्पन भोग की प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया जावेगा । मंडल के ओम प्रकाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर सायंकाल 5-30 बजे भगवान हनुमानजी की बेंड बाजों व आतिशबाजी के साथ महामंगल आरती की जावेगी तथा 56 भोग हनुमानजी को अर्पित किये जावेगें । 
         श्री सोनी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर ही प्राणरक्षक हनुमान मंदिर करडावद बडी में प्रातः 11 बजे गाजो बाजें के साथ प्राणरक्षक हनुमानजी की महा मंगल आरती के बाद छप्पन भोग प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया जावेगा । भक्त मंडल ने नगरवासियों से कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर परनगरवासियों से इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ लिये जाने की अपील की है ।

खेडापति हनुमान एवं प्राणरक्षक हनुमान को अर्पित होगा छप्पन भोग नैवेद्य-Chhappan-Bhog-Naivedya-will-be-offered-to-Khedapati-Hanuman-Mandir-Jhabua
खेडापति हनुमान मंदिर
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें