विधायक की पहल पर शासन ने स्वीकृत की 3 नवीन उप मंडिया
भावांतर योजना में किसानों को मिलेगा इन स्थानों पर योजना का लाभ
झाबुआ । भावान्तर योजना में किसानों को मंडियों पर अपनी फसल का वाजिब दाम मिले तथा भावांतर योजना में उन्हे उनकी उपज का ठीक से दाम मिल सके इसके लिये क्षेत्रीय द्वारा उपसंचालक मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड इन्दौर संभाग को जिले मे उप मंडिया स्थापित करने के लिये इसी सप्ताह में पत्र लिख कर अनुरोध किया गया था कि दूर दराज के क्षेत्रों से पिटोल, कल्याणपुरा, कालीदेवी एवं पारा में किसान लोग 2 क्विंटल से लेकर 5 किलो तक अनाज मंडी मे लाकर विक्रय कर रहे है ।

विधायक शांतिलाल बिलवाल के प्रयासों से हाट बाजार के दिन अर्थात बुधवार को कल्याणपुरा, गुरूवार को पारा एवं शुक्रवार को कालीदेवी में उपमंडी प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर देने से अंचल के किसानों एवं व्यापारियों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है तथा विधायक बिलवाल के प्रयासों से मिली सौगात के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
शासन के उक्त निर्देषानुसार आज 1 नवम्बर को नवीन उपमंडी कल्याणपुरा 2 नवंबर गुरूवार कोे नवीन उपमंडी पारा एवं 3 नवम्बर शुक्रवार को कालीदेवी (पारा) में इसका शुभारंभ हो जायेगा तथा उसके पश्चात् प्रति सप्ताह साप्ताहिक हाट-बाजार में कृषक एवं व्यापारी कृषि उपजों का क्रय- विक्रय आसानी से कर सकेगे।
आपकी राय