प्रतियोगी परीक्षा में चयन पर मिलेगी 25 से 50 हजार प्रोत्साहन राशि
झाबुआ : शासन द्वारा संचालित महर्षि वाल्मिकी योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी विद्यालय से 12 वी उत्र्तीण होकर राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेते है, उन्हें योजना के प्रावधान अनुसार 50 हजार से 25 हजार तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
जेई.ई परीक्षा के माध्यम से आई.आई.टी में प्रवेश लेने पर परिवार की आय सीमा 3.लाख तक होने पर रू. 50 हजार एवं आय सीमा 3 लाख से अधिक होने पर रू. 25 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। एम्स एवं एन..डी.ए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान में प्रवेश लेने पर आयसीमा 3 लाख तक होने पर रू. 50 हजार एवं आय सीमा 3 लाख से अधिक होने पर रू. 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देय प्रदान की जाती है। नीट से चिकित्सा महाविद्यालय एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों तथा जे.ई.ईसे एन.आई.टी में प्रेवश लेने पर बिना किसी आय के बंधन के रू. 25 हजार प्रोत्साहन राशि विद्यार्थियो को प्रदान की जाती है।
आपकी राय