सर्व सुविधायुक्त मल्टीप्लेक्स (बी 4 सिनेमा) का हुआ शुभारंभ
झाबुआ: झाबुआ के काॅलेज मार्ग पर मैदान के सामने सर्व सुविधायुक्त मल्टीप्लेक्स (बी 4 सिनेमा) का बुधवार को दोपहर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं जैन समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
अतिथियों ने बी 4 के संचालकगणों को दी शुभकामनाएं
शुभारंभ अतिथियों द्वारा दादा गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। श्री नवकार महामंत्र गाकर मंगलाचरण महिलाओं ने प्रस्तुत की। पश्चात् स्वागत उद्बोधन सेनिमा के संचालक भरत बाबेल ने दिया एवं संचालक प्रमोद भंडारी ने बताया कि करीब 3 करोड़ की लागत से यह सेनिमा बनकर तैयार हुआ है। झाबुआ नगर को एक नई सौगात देने के प्रयास से हमने यह बी 4 सिेनेमा तैयार किया है। इसमें उनके साथ भूपेन्द्र कांतिलाल बाबेल, राजेन्द्र बाबुलाल सघवी एवं मुकेश चन्द्रशेखर जैन ‘नाकोड़ा’ द्वारा मिलकर इसकी शुरूआत की गई एवं अन्य लोगों का भी इसमें सराहनीय सहयोग है।
इस दौरान चारो संचालकों ने अतिथियों का स्वागत किया एवं उनका एवं उनके परिवार का स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर मल्टीप्लेक्स का निर्माण करने वाले आर्किटेक्ट महेन्द्र मेहता एवं फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ईओएस के डायरेक्टर संदीप जैन का शाल ओढ़कर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। शुभारंभ समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने किया।
उच्च तकनीकी से बना है बी 4 सिनेमा
अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों ने कहा कि झाबुआ में वर्षों से एक अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त सिनेमा की आवष्यकता थी, यह सपना अब साकार रूप ले चुका है। यह नवनिर्मित सिनेमा वातानुकुलित, आरामदायक बैठक सुविधा, सुमधुर ध्वनि व्यवस्थायुक्त और नवीनतम तकनीकीयों से पूरिपूर्ण है। इसके साथ ही इंटरटेनमेंट एवं एवं फूड जोन की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। सभी अतिथियों ने इस दौरान शहरवासियों के साथ ही पूरे जिले के नागरिकों भी इस सुविधा का भरपूर आनंद लेने की अपील की।
आपकी राय