डॉ. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब ने गौशाला के लिये दिये 53 हजार
दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डा. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब की सर्व समाज के हितार्थ तथा गौमाता के प्रति उनके आदरभाव व स्नेह का अनुकरणीय उदाहरण विगत दिनों धरमपुरी खुजवा में उनके दीव्य आगमन के समय दिखाई दिया
झाबुआ । दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब की सर्व समाज के हितार्थ तथा गौमाता के प्रति उनके आदरभाव व स्नेह का अनुकरणीय उदाहरण विगत दिनों धरमपुरी खुजवा में उनके दीव्य आगमन के समय दिखाई दिया । जब डॉ.सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब बोहरा समाज के कार्यक्रम मे शामील होने पधारे तब धरमपुरी खुजावा की श्री केशव माधव बिल्वामृतेश्वर महादेव गौशाला समिति के सदस्यों के छोटे से निवेदन को सहजता से स्वीकार करते हुए उन्होने गौशाला के लिये अपनी और से 53 हजार की राशि आशीर्वाद स्वरूप नगद प्रदान करके जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हफ अपनी उदारमना छबि को साकार किया ।

आपकी राय