सांप्रदायिक भावना को प्रदर्शित करेगा हजरत दीदार शाह वली प्याऊ : एसपी महेशचन्द्र जैन

शहर के सज्जन रोड़ पर छोटे तालाब के सामने स्थित हजरत दीदार शाह वली रे.अ. की दरगाह पर हजरत दीदार शाह वली प्याऊ का सोमवार को दोपहर साढ़े 11 बजे पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन द्वारा नारियल बदारकर एवं पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में मुख्य रूप से कहा कि मानव सेवा की भावना को देखते हुए निर्मित किया गया यह प्याऊ सांप्रदायिक भावना को प्रदर्शित करेगा। पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने दरगाह पर पहुंचकर सर्वप्रथम हजरत दीदार शाह वली बाबा के आस्थाने पर मत्था टेंका एवं पुष्प अर्पण किए। बाद दरगार परिसर में निर्मित प्याऊ का उन्होंने नारियल बदारकर विधिवत् पूजन की एवं स्वयं द्वारा प्याऊ का पानी पीकर शुभारंभ किया। बाद आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ अतिथि के रूप में उर्स कमेटी के संरक्षक एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, समाजसेवी महिला मन्नू डोडियार एवं मुस्लिम पंचायत के सदर मोलाना मुर्तजा खान सा. उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने नारियल बदारकर एवं पूजन कर प्याउ का किया शुभारंभ
झाबुआ। शहर के सज्जन रोड़ पर छोटे तालाब के सामने स्थित हजरत दीदार शाह वली रे.अ. की दरगाह पर हजरत दीदार शाह वली प्याऊ का सोमवार को दोपहर साढ़े 11 बजे पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन द्वारा नारियल बदारकर एवं पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में मुख्य रूप से कहा कि मानव सेवा की भावना को देखते हुए निर्मित किया गया यह प्याऊ सांप्रदायिक भावना को प्रदर्शित करेगा।  
          पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने दरगाह पर पहुंचकर सर्वप्रथम हजरत दीदार शाह वली बाबा के आस्थाने पर मत्था टेंका एवं पुष्प अर्पण किए। बाद दरगार परिसर में निर्मित प्याऊ का उन्होंने नारियल बदारकर विधिवत् पूजन की एवं स्वयं द्वारा प्याऊ का पानी पीकर शुभारंभ किया। बाद आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ अतिथि के रूप में उर्स कमेटी के संरक्षक एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, समाजसेवी महिला मन्नू डोडियार एवं मुस्लिम पंचायत के सदर मोलाना मुर्तजा खान सा. उपस्थित थे।
क्राईम मुक्त जिला बनाना है
          संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कहा कि यह प्याऊ दरगाह परिसर में निर्मित किया गया है। जिससें इसका लाभ यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं सहित राह चलते लोगों एवं वाहन चालकों को मिलेगा। सभी धर्म के लोग इस प्याऊ के शीतल पेय को पीकर राहत महसूस करेंगे। यह प्याऊ संप्रदायिक सद्भाव को पेश करेगा। इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर अपने लक्ष्य की ओर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका सपना जिले का क्राईम मुक्त बनाना है, इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी संप्रदाय के लोगों से सहयोग की अपेक्षा की एवं उद्बोधन में इस जिले को सांप्रदायिकता एकता एवं भाईचारे की मिसाल  बताया।
पौधारोपण करने का आव्हान किया
          पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों से आवश्यक रूप से अपने घरों-आंगनों के साथ बगीचों एवं हाथीपावा की पहाड़ियों पर अधिक से अधिक पौधारोपण कर पहाड़ियों कों सुंदर एवं सुसज्जित करने पर जोर दिया। साथ ही बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बालिका को आवश्यक रूप से पढ़ने-लिखने भेजे एवं 18 वर्ष से कम उम्र में उसका विवाह ना करवाएं।
मन्नू डोडियार का किया सम्मान
        कार्यक्रम के दौरान प्याऊ के लिए वाटर कूलर प्रदान करने वाली मन्नू डोडियार का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। इसके साथ ही वाटर कूलर में फिल्टर मशीन राजू रंजन सिन्हा ने उपलब्ध करवाई है तो प्याउ में बारह मासी पानी की व्यवस्था करने का जिम्मा देवझिरी एप्लायंस के लालाभाई शाह द्वारा लिए जाने पर उर्स कमेटी द्वारा कार्यक्रम में उनका आभार व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक का स्वागत उर्स कमेटी के सचिव जैनुद्दीन शेख, अयूबअली सैयद, सैयदभाई मेकेनिक, बसीर बाबा, निसार बाबा आदि द्वारा किया गया।
ये थे उपस्थित
              प्याऊ का उद्घाटन कार्यक्रम पूरी तरह से सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश करता दिखाई दिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार से विनोदकुमार जायसवाल, सकल व्यापारी संघ सचिव कमलेश पटेल, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष अजय रामावत, सचिव रविराजसिंह राठौर, जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया, एनएसयूआई से विनय भाबोर, विजय भाबोर, ऋषि डोडियार, रिजवान खान, अक्षय परमार, पार्षद अविनाश डोडियार सहित उर्स कमेटी से जुड़े गफूर सा., सरफूद्दीनभाई, हसुद्दीनभाई, दौलत गोलानी, वसीम सैयद सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन उर्स कमेटी के सदर नीरजसिंह राठौर ने किया एवं आभार समीउद्दीन सैयद ने माना।  

Hazrat-Dider-Shah-Wali-Pyau-will-show-communal-feelings-SP-Mahesh-Chandra-Jain-सांप्रदायिक भावना को प्रदर्शित करेगा हजरत दीदार शाह वली प्याऊ :  एसपी महेशचन्द्र जैन
प्याउ के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री जैन एवं उर्स कमेटी के पदाधिकारी
Hazrat-Dider-Shah-Wali-Pyau-will-show-communal-feelings-SP-Mahesh-Chandra-Jain-सांप्रदायिक भावना को प्रदर्शित करेगा हजरत दीदार शाह वली प्याऊ :  एसपी महेशचन्द्र जैन
कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक जैन
Hazrat-Dider-Shah-Wali-Pyau-will-show-communal-feelings-SP-Mahesh-Chandra-Jain-सांप्रदायिक भावना को प्रदर्शित करेगा हजरत दीदार शाह वली प्याऊ :  एसपी महेशचन्द्र जैन
उपस्थित सभी धर्मों के लोग
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें