Jhabua Rajwada (झाबुआ राजवाडा) Historical Place
झाबुआ शहर की एतिहासिक , पुरातत्व एवं प्राचीन स्थल राजवाडा . शहर के मध्य भाग में स्थित झाबुआ राजवाडा मुग़ल साम्राज्य , और मुग़ल सल्तनत की एक ऐसी निशानी जो सेकड़ो वर्षो के बाद भी अपने वर्चस्व, अपने अस्तित्व को ठीक उसी तरह दर्शा रहा सा दिखाई देता है जैसा मुग़ल साम्राज्य , के महाराजा इसे निर्माण के पश्चात् शहर की गरिमा और इतिहास के साक्ष्य रूप में छोड़ कर गए थे ... झाबुआ राजवाड़ा की स्थापना महाराजा राव केशवदास ने वर्ष 1584 में की थी। जिसके बाद अनवरत विभिन्न महाराजाओं ने झाबुआ शहर पर हुकूमत की। वर्ष 2002 में महाराजा अजीतसिंह की निधन पश्चात् महाराजा नरेंद्र सिंह गद्दी पर आसित हुए.
झाबुआ राजवाड़ा |
आपकी राय